टैली कोर्स क्या है, फीश, सैलरी, समय, कोर्स : टैली कोर्स के बारे में जानकारी

टैली कंप्यूटर कोर्स एक ऐसी कंप्यूटर कोर्स है जो आपको टैली सॉफ्टवेयर के बारे में बहुत सारी जानकारी देता है इस कोर्स के द्वारा आपको टैली सॉफ्टवेयर के सारे फीचर्स और फंक्शन के बारे में सिखाया जाता है

और आपको इस सॉफ्टवेयर के अंदर आपको माहिर बनाया जाता है टैली कोर्स के बारे में जानकारी

टैली  सॉफ्टवेयर को अकाउंटिंग और फाइनेंस ट्रांजैक्शन के लिएप्रयोग किया जाता है इसको मैं आपको पहले सॉफ्टवेयर के उसेकरने के साथ-साथ अकाउंटिंग और फाइनेंस कॉन्सेप्ट के बारे मेंभी सिखाया जाता है 

इस कोर्स के द्वारा आप अपने बिजनेस के ट्रांजैक्शन को मैनेज और ऑर्गेनाइजेशन कर सकते हैं और अपने बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं मुझे उम्मीद है कि मैं आपको सवाल का जवाब अच्छे से दे दिया है

आजकल टैली  सॉफ्टवेयर का प्रयोग सभी बिजनेस में होता है क्योंकि टैली सॉफ्टवेयर के मदद से अपने बिजनेस के सभी ट्रांजैक्शन और लेन देन की जानकारी लिखित रूप से रख सकते हैं

टैली कोर्स क्या है | टैली कोर्स के बारे में जानकारी | टैली कोर्स की फीस कितनी है | tally course full details in hindi

टैली कोर्स क्या है : Introduction of Accounting

Accounting को हिंदी में लेखांकन कहा जाता है यह व्यापार में सभी प्रकार के वित्तीय पहलू को लिखित रूप से रिकॉर्ड करता है | Accounting का  Process किसी भी Organization या Business में हो रहे Financial Transition के बारे में लिखित रूप से जानकारी रखता है

टैली कोर्स के बारे में जानकारी | tally course full details in hindi

टैली कोर्स क्या है | टैली कोर्स के बारे में जानकारी | टैली कोर्स की फीस कितनी है | tally course full details in hindi

टैली कोर्स क्या है : Tally Course syllabus

यदि आप टैली कंप्यूटर कोर्स करने के लिए सोच रहे हैं तो पहले कंप्यूटर कोर्स करने से पहले आपको इसके कोर्स के बारे में समझ सकते हैं

क्योंकि जब आप टैली कंप्यूटर कोर्स करेंगे तब आपको इसके बारे में समझाना ज्यादा आसानी होगी

  • Types of Accounting
  • Types of leger
  • Types of Vouchers
  • How to Use Daybook
  • Banking
  • Balance Sheet
  • Profit & Lost Balance
  • Stock Summary
  • Ratio Analysis
  • Display More Report all Information
  • Cash Flow 
  • Fund Flow
  • Payroll Report all Information (important)
  • Inventory Book

`टैली कंप्यूटर कोर्स के बारे में या कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है इस कोर्स में ऐसे बहुत से फीचर्स है जो आपको मैं यहां पर लिखित रूप से नहीं बता सकता

जब आप किसी इंस्टिट्यूट के द्वारा टैली कंप्यूटर कोर्स को करते हैं तब आपको लिखित रूप से और प्रैक्टिकल रूप से वहां पर ताली की सारी फीचर्स को बताया जाता है

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है टैली कंप्यूटर कोर्स करने से पहले आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि टैली कोर्स थोड़ा एडवांस लेवल का होता है

यदि आपको कंप्यूटर की जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको CCC का कोर्स या Computer Basic की जानकारी ले सकते हैं इससे आपको टैली सिखाने में आसानी होगी

टैली कोर्स के बारे में जानकारी टैली कोर्स की फीस कितनी है tally course full details in hindi

टैली कोर्स की फीश कितनी होती है

टैली कंप्यूटर कोर्स की फीस ज्यादा महंगी नहीं होती है इसको आप आसानी से कम पैसों में कर सकते हैं

इसको उसकी फीस आप किस इंस्टिट्यूट के ऊपर करते हैं उसके ऊपर निर्भर होता है क्योंकि हर इंस्टीट्यूट की फीस अपने अनुसार अलग-अलग ली जाती है

आम तौर पर टैली की फीस 3000 से लेकर 4000 के बीच में होता है अधिकतर ₹3000 मैं कुछ इंस्टिट्यूट इसका कोर्स करा रहे हैं

यदि आप दिल्ली की कोर्स करने जा रहे हैं तो आपको यह कोर्स ₹3000 में कर लेना चाहिए क्योंकि इतने ही फीस में आपको तहरी अच्छी तरह से सिखा दिया जाता है

टैली की कोर्स खत्म करने के बाद आपको उसी इंस्टिट्यूट के द्वारा एक टैली की सर्टिफिकेट दी जाती है 

और उसे टैली सर्टिफिकेट ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर लेना है कि वह आपका सर्टिफिकेट इंटरनेट पर रजिस्टर है या नहीं 

क्योंकि इस सर्टिफिकेट की मदद से आप किसी गवर्नमेंट नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं यदि आपका सर्टिफिकेट इंटरनेट पर रजिस्टर्ड है तो

टैली कोर्स की फीस कितनी है | tally course full details in hindi | टैली कोर्स के बारे में जानकारी

CCC Course Syllabus पेपर कैसे निकाले

1 लाख प्रति माह कामने वाला कंप्यूटर कोर्स :

टैली कोर्स करने में कितना समय लगता है

यदि आपको कंप्यूटर के बारे में पहले से जानकारी है या आपने कोई अन्य कंप्यूटर कोर्स किया है तो आपको या कोर्स को समझने में ज्यादा आसानी होगी

यदि आपके पास कंप्यूटर की कोई जानकारी नहीं है तो भी यह कोर्स आप कर सकते हैं लेकिन आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना होगा

या कंप्यूटर कोर्स 3 महीने का मतलब 90 दोनों का होता है लेकिन बीच-बीच में कुछ छुट्टियां होने के कारण इसलिए यह आपको लगभग 4 महीने तक सिखाया जा सकता है

आपकी क्लास इसमें प्रतिदिन 3 घंटे तक चलती है जिसमें आपको 1:30 घंटे थ्योरी की क्लास और 1:30 प्रैक्टिकल रूप से इसके बारे में बताया जाता है

अगर आप एक सफल अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो  थ्योरी क्लास से ज्यादा प्रैक्टिकल पर फोकस करना है क्योंकि टैली का कार्य हमेशा प्रैक्टिकल होता है

टैली कोर्स क्या है
टैली कोर्स की फीस कितनी है
tally course full details in hindi

टैली कोर्स की जॉब्स & सैलरी

यही अपने कंप्यूटर कोर्स अच्छे से कर लिया है और आपको अच्छी तरह से प्रैक्टिकल नॉलेज है तो आपको जॉब पाने में बहुत जानी आसानी होगी

एक बात तो साफ है की टैली की जॉब पाने में ज्यादा आसानी होती है क्योंकि सभी कंपनियों या शॉप पर अकाउंटेंट की ज्यादा जरूरत होती है

यदि आप किसी अच्छे कंपनी या अच्छी शॉप पर जॉब करते हैं तो वहां पर आपकी सैलरी कम से कम 15000 से 20000 के बीच में होता है बिना कोई एक्सपीरियंस के

यदि आपके पास तीन से चार साल का एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी कम से कम 30000 या उससे ज्यादा हो सकती है

टैली की जॉब कैसे पाएं

सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब आप कंप्यूटर कोर्स खत्म कर लेते हैं तो आपको इसकी जॉब कैसे मिलेगी 

मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बता दे रहा हूं जहां से आप ताली की जॉब और अन्य किसी फील्ड की जॉब आसानी से ले सकते हैं

इन सभी एप्लीकेशन में आपको फ्री में ऑनलाइन आवेदन करना होता है और कुछ ही देर में उसे कंपनी से आपको जॉब के लिए फोन आ जाता है

  • WorkIndia
  • Apna
  • Job hai
  • Find Job
  • Naukari.com
  • Indeed
  • LinkedIn

यह कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन है जहां से आप आसानी से जब पा सकते हैं इस एप्लीकेशन के ऊपर कुछ कंपनियां जाकर जॉब के लिए हायर करती हैं

इसी तरह से आपको इंटरनेट पर ढेर सारी एप्लीकेशन जॉब्स ढूंढने के लिए मिल जाती है आप वहां से भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इनमें से किसी भी एप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए आपको अपने पर्सनल नंबर से फ्री में अकाउंट बनाना अनिवार्य होता है

अकाउंट बनाते समय अपना नाम और लोकेशन सही से भरे इससे ज्यादा चांस रहता है कि आपको अपने शहर में ही जॉब मिल सकता है

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस स्किल से संबंधित आपको जॉब चाहिए आपको अपने प्रोफाइल के अंदर इस ही स्किल को मेंशन करना है जैसे टैली ऑपरेटर जॉब, डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब, डाटा फीलिंग जॉब आदि

अपने अनुसार आप किसी भी जॉब के लिए यहां पर अप्लाई कर सकते हैं

आसा करता हु की इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको इससे मिलता जुलता कोई और सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पुच सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ऑनलाइन 1 लाख प्रति माह कैसे कमाए दुनिया में सबसे ज्याद प्रयोग होने वाली कौन सी वेबसाइट है भविष्य में कौन सा कंप्यूटर कोर्स का ज्यादा स्कोप है 2024 में 1 लाख प्रतिमाह कमाने वाला कंप्यूटर कोर्स India best XI of 2023 in all formats

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/ankitdig/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/ankitdig/public_html/wp-content/plugins/really-simple-ssl/class-mixed-content-fixer.php on line 107