में आपको कुछ एसे धंधे के बारे में बताने जा रहा हु जिसकी शुरुआत आप गांव में या शहर में भी रहकर कर सकते हैं यह सभी बिजनेस प्रतिदिन चलने वाला बिजनेस है
इस बिजनेस की शुरुआत करने के बाद आप 12 महीने हर सीजन चलता है यदि इनमें से किसी भी बिजनेस की शुरुआत आप करते हैं तो सरकारी नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
इन सभी बिजनेस की शुरुआत कम पैसों से किया जा सकता है शुरुआत करने के लिए ₹20000 से लेकर ₹50000 तक होना अनिवार्य है सिर्फ इतनी ही लागत में आप इस बिजनेस का शुरुआत कर सकते हैं
अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं यदि आप इनमें से किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो महीने का ₹50000 से लेकर ₹100000 रुपया आसानी से कमा सकते हैं
और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई हेल्पर की जरूरत नहीं पड़ेगा बिजनेस को चलाने के लिए किसी भी बिजनेस को आप अकेले भी चला सकते हैं
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है | कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है: सभी धंधा का नाम
- दूध का बिजनेस
- मुर्गी पालन/मछली पालन
- सब्जी की खेती
- ट्यूशन या कोचिंग पढ़ाएं
- छात्रों के लिए कंप्यूटर इंटरनेट सेवाएं
- इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान
- कार/बाइक सर्विसिंग
- बाल कटिंग का दुकान
- कपडे का दुकान
- किराने का दुकान
1. दूध का बिजनेस
इस बिज़नस को कम खर्च से चालू कर सकते है इस वास्तु का प्रयोग हर दिन किया जाता है यदि आप इसका दुकान खोलते है तो आपकी हर दिन अच्छी कमाई हो सकती है
जैसा की आप अपने बाजार में देखा ही होगा की एक दूध के दुकान पर सुबह के समय कितना ज्यादा ग्राहक दूध लेने के लिए जाते हैं क्योंकि दूध का उपयोग हर घर में प्रतिदिन किया जाता है
इस बिजनेस के अंदर आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं | पहले आपका सिर्फ पशुपालन करके प्रतिदिन दूध बेच सकते हैं यदि आप हर 20 लीटर दूध ₹40 के अनुसार बेचते हैं तो एक दिन की कमाई ₹800 कर सकते हैं
और दूसरा दूध का दुकान खोलकर इसके अंदर आपको दूसरे से दूध खानदान में खरीद कर अधिक दाम में बेचना होता है जैसे 1 लीटर दूध ₹40 में खरीदा और इस दूध को 50 से 60 रुपए में बेच सकते हैं क्या इसी दूध को पनीर बनाकर व अन्य सामग्री बनाकर भेज सकते हैं
2. मुर्गी पालन/मछली पालन
यह एक घरेलू बिजनेस है यदि आप गांव में रहते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है इसके अंदर ज्यादा प्रॉफिट होने के चांस रहते हैं
इन दोनों धंधे को एक साथ किया जा सकता है जैसे जब आप मुर्गी पालन करते हैं तो किसी कंपनी के तरफ से मुर्गी के बच्चे फ्री में पालने के लिए मिल जाते हैं यहां तक कि वह कंपनी मुर्गियों के लिए चारे भी फ्री में देती है
जैसे की आप यदि कंपनी से 1000 मुर्गी के बच्चे पालन के लिए लेते हैं और एक मुर्गी जीवित मुर्गी कीमत ₹100 हैं तो कुल 1 लख रुपए के मुर्गियां हो जाती हैं
और इसी प्रकार से मछली पालन भी होता है मुर्गी पालन के अनुसार मछली पालन कम मेहनत लगता है इसको करने के लिए आपके पास खुद की जमीन होना चाहिए फिर आप वहां पर एक तालाब खुदवा कर मछली पालन का कार्य कर सकते हैं कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है ये धंधा
3. सब्जी की खेती/सब्जी का दुकान
यदि आप गांव में रहते हैं तो इस बिजनेस को जरूर करें खेती की मदद से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं | हरी सब्जी की खेती कर सकते है और इसके सब्जी मंडी में बेच सकते है
यह एक मात्र ऐसे दुकान है जो हर दिन सुबह शाम सब्जी खरीदने का प्रयोग होता है पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा हो सकता है
एक साथ 3 से 4 फसल का खेती करे जिससे जिससे आपको अच्छी कमाई होती रहे और सीजन के अनुसार फसल लगये ताकि कस्टमर खरीदना पसंद करे
और दूसरा तरीका सब्जी का दुकान खोल सकते है सब्जी बेचने के लिए खेती कर सकते है या फिर बेचने के लिए सब्जी मंडी से सब्जी कम दामो में खरीद के ला सके है
4. ट्यूशन या कोचिंग पढ़ाएं
यह कभी भी बंद होने वाला बिज़नस नही है इससे 12 महीने लगातार अच्छी कमाई हो सकती है जब तक शिक्षा और स्कूल चलते रहेंगे तब तक कोचिंग का बिज़नस चलता रहेगा
कोचिंग को चलने के लिए किसी एक विषय या अधिक विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए या आप पहले मास्टर MA का कोर्स कर सकते है जिससे आपके पास भी एक सर्टिफिकेट उपलब्ध हो जाये
सुरुआत में कम फीश के साथ कोचिंग को चालू करना है जब आपके पास अधिक बच्चे हो जाते है तो आप अपने अनुसार फ़ीश को हर महीने के अनुसार बढ़ा सकते है
कोचिंग चलने का सबसे अच्छा तरीका रहेगा के बारे में कोर्स कराये जैसे GK, Math, Hindi, Resining आदि के बारे में कोर्से करा सकते है
यदि आपके कोचिंग में 100 बच्चे है और हर एक बच्चे से 500 रुपया फीश लेते है इसके अनुसार 50000 हर महीने की कमाई कर सकते है पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है ये धंधा भी जबरदस्त है अच्छी कमाई करने के लिए
5. छात्रों के लिए कंप्यूटर इंटरनेट सेवाएं
इस कोचिंग को सुरु करने के लिए कम स कम 150000 रुपे कंप्यूटर के सभी पार्ट खरीदने के लिए लगते है यदि आप इतना पैसा इस कोचिने के अन्दर लगा सके है तो इससे लाखो रूपये प्रति महा की कमाई आसानी से कर सकते है
इस कंप्यूटर कोर्स में CCC, Tally, ADCA, DCA, Coral Draw आदि का कोर्स पढ़ा सकते है | CCC कौर्स 3 महीने का होता है और इसकी फीश 3000 रूपये होता है
यदि आपके पास CCC के 100 स्टूडेंट आते है और हर एक स्टूडेंट से 3000 रूपये फीश लेते है तो इसके अनुसार 300000 रूपये 3 महीने की कमाई कर सकते है
जो की हर महीने 100000 की कमाई आसानी से हो सकता है | कंप्यूटर का अध्यापक बाने के लिए CCC, Tally, ADCA, DCA, Coral Draw इस सभी कोर्स को करना अनिवार्य होगा
फिर इसके बाद NILET की तरह से अपने इंस्टिट्यूट को वेरीफाई करवाना होगा जिससे आपके द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट सरकार के नजर में सही ह
6. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान
इस बड़ते टेक्नोलॉजी युग में भारत में कुल लगभग 75 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं | इस कैलकुलेशन के अनुसार लगभग हर घर में 2 स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है
तो आप मोबाइल बनाने का काम कर सकते है इस काम की सुरुआत करने के लिए ITI का कोर्स या किसी दुसरे दुकान पे जेक मोबाइल बनाना 6 या 12 महीने में सिखा सकते है
मोबाइल बनाने के साथ साथ दुकान के अन्दर चार्जर, पंखा, लाइट बोर्ड, नया फ़ोन, मोबाइल से संबंधित सभी वास्तु बेच सकते है
इसको भी पढ़े:
एक दिन में 1000 रूपये कैसे कमाए?
5 से 10000 तक कौन सा बिजनेस शुरू करें
7. कार/बाइक सर्विसिंग
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है तो इस धंधा में अच्छी कमाई होती है ये सबसे अच्छा इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ता मात्र 20000 से ₹50000 के अंदर में यहां बिजनेस शुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस किसी अच्छे जगह पर खोल जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहे जैसे चौराहा, अच्छी मार्केट, आज के पास इस बिजनेस को खोल सकते हैं
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सर्वप्रथम आपको किसी बाइक सर्विस के दुकान पर जाकर अच्छे से बाइक सर्विस करना चाहिए फिर आप इसका दुकान स्वयं खोल सकते हैं
8. बाल कटिंग का दुकान
सबसे कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस बाल कटिंग का बिजनेस होता है इसकी शुरुआत आप ₹5000 से ₹10000 के अंदर कर सकते हैं यदि आप कम पढ़े लिखे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा हो सकता है
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप किसी कस्टमर का अच्छे से बाल कटिंग करते हैं तो वह कस्टमर दोबारा आपके पास ही आता है बाल कटिंग करवाने के लिए
अच्छे से बाल कटिंग सीखने के लिए किसी बाल कटिंग के दुकान पर जाकर सीख सकते हैं जब अच्छे से बाल काटने का होना हो जाता है तब आप अपना खुद का दुकान खोल सकते हैं
9. कपडे का दुकान
यह दुकान कभी भी बंद होने वाला दुकान नहीं है यदि आप इसका बिजनेस करते हैं तो 12 महीने लगातार कमाई कर सकते हैं
बाजार में इस दुकान को अच्छी जगह पर खोलें जहां पर पब्लिक की भीड़ ज्यादा रहती हो और ज्यादा व्यक्ति को आपके दुकान के बारे में पता चले
अपनी दुकान को और ज्यादा फेमस करने के लिए ज्यादा फैंसी कपड़ा दुकान पर बेचे जिससे अधिक लोग दुकान से कपड़ा खरीदना पसंद करें महिला और पुरुष दोनों के कपड़े दुकान के अंदर बेचे
10. किराने का दुकान
हर घर में रोजाना प्रयोग होने वाला वस्तु किराने की दुकान से ही आता है जब हम खाना पकाने का कार्य करते हैं तो उसमें मिलने वाले वास्तु किराने की दुकान से ही आता है
इस दुकान को बाजार में भी और गांव के अंदर भी खोल सकते हैं दोनों जगह पर यह बिजनेस जबरदस्त चलता है
इस बिजनेस की मदद से आप रोज ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं लेकिन गिरने से संबंधित सभी सामग्री आपके दुकान पर उपस्थित होने चाहिए
इस दुकान के साथ में आप आटा चक्की मतलब गेहूं पीसने का काम भी कर सकते हैं गांव में सबसे ज्यादा यह बिजनेस चलता है | पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है इस सवाल का जवाब ये हो सकता है
पैसा कमाने के सबसे सरल तरीका क्या है
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है | पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है
आशा करता हूं दोस्तों कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है और पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है इस सवाल का जवाब सही पूर्वक प्राप्त हो गया होगा अगर इस पोस्ट के अंदर किसी प्रकार का समस्या है तो आप हमें ईमेल की मदद से मैसेज कर सकते हैं | और अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसी तरह के और जानकारी के लिए आप Ankitdigital से बने रहे
1 thought on “कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है”